‘इमरजेंसी का ट्रेलर हटाओ..SGPC ने Kangana Ranaut को भेजा नोटिस, सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप

Wednesday, Aug 28, 2024-12:56 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिस पर सिख समुदाय ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कड़ी आपत्ति जताई थी और इसकी रिलीज पर रोक लगाने की लगातार मांग कर रहे हैं। इन सबके बीच अब मंगलवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कंगना समेत फिल्म के निर्माताओं को ट्रेलर हटाने का नोटिस भेजा है।

PunjabKesari


एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए खुलासा किया कि ‘इमरजेंसी’ पर बैन लगाने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और सीबीएफसी के अध्यक्ष को अलग-अलग पत्र भी लिखे गए थे। उन्होंने रनौत पर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया और दावा किया कि फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद कई ''सिख विरोधी दृश्य सामने आए थे।''

PunjabKesari

इससे पहले पिछले दिनों जीडीपीसी और अकाल तख्त ने फिल्म पर फौरन बैन लगाने की मांग की थी और दावा किया था कि यह सिखों के खिलाफ नेरेटिव बनाकर उनका "चरित्र हनन" करने की कोशिश करती है।

इतना ही नहीं, एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर की मांग की और फिल्म के खिलाफ आपत्ति जाहिर की। इसके अलावा एक वायरल वीडियो में कंगना को फिल्म के चलते जान से मारने की धमकी भी मिली थी, जिसके बाद एक्ट्रेस पुलिस से सुरक्षा की मांग करती नजर आई थीं।
बता दें, कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी तमाम विवादों के बीच 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं, उनकी यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जिसमें उनके समय में लगी इमरजेंसी को भी दिखाया गया है।


  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News