अपनी मां को आंसू रोकते देखा..भारत-पाक युद्ध के बीच फौजी की बेटी रिया का पोस्ट, सीमा पर सीना ताने खड़े भाइयों के लिए कही बड़ी बात
Sunday, May 11, 2025-12:09 PM (IST)

मुंबई. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर जहां देशभर में लोग भारतीय सेना के साथ खड़े हैं, वहीं फिल्मी जगत के सितारे भी लगातार समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर देश के जवानों का हौसला बढ़ा रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक भावुक और प्रेरणादायक पोस्ट के जरिए भारतीय सेना के परिवारों को नमन किया है।
रिया चक्रवर्ती ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना में सेवा दे चुके अपने पिता की बात करते हुए सैनिकों और उनके परिवारों के संघर्ष को बेहद निजी तरीके से महसूस करने की बात कही है। रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भारतीय सेना में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और उन्होंने 25 वर्षों तक देश की सेवा की है।
रिया ने अपने पोस्ट में लिखा- "एक फौजी की बेटी होने के नाते, मैंने अपने पिता को उनकी वर्दी को दूसरी त्वचा की तरह पहने देखा है- शांत, गर्वित और हमेशा तैयार। मैंने अपनी मां को भी देखा है, जो एक सैनिक की तरह बिना आंसू बहाए सब कुछ सहती रहीं। एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने का मतलब है कि आप जल्दी ही ये सीख जाती हैं कि प्यार कई बार दूरी की तरह महसूस होता है और गर्व चुपचाप डर का हाथ थामे होता है।"
अपने इस पोस्ट में रिया ने देश के हर उस परिवार को सलाम किया है, जो आज अपने प्रियजनों को देश की रक्षा में सीमाओं पर तैनात देख रहे हैं। उन्होंने लिखा – "आज मैं अपने घर में सुरक्षित सो सकती हूं, क्योंकि किसी और का पिता, मां, भाई या बहन सीमा पर सीना तानकर खड़े हैं। हर वह परिवार जो सेना, नेवी और एयरफोर्स से जुड़ा है- जो इंतजार कर रहा है, जो उम्मीद और दुआ कर रहा है- मैं उन्हें देख सकती हूं, महसूस कर सकती हूं। मैं आपके साथ हूं। एक फौजी के घर से दूसरे घर तक, मैं प्यार, ताकत और सलाम भेज रही हूं। जय हिंद।"
रिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स और फैंस उनके इस पोस्ट को सराह रहे हैं।