बेटी के पेरेंट्स बनने के बाद ऋचा और अली ने जाहिर की अपनी खुशी, कहा-हमारे परिवार बहुत खुश हैं

Friday, Jul 19, 2024-02:13 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. ऋचा चड्ढा और अली फजल बॉलीवुड में सबसे नए सेलिब्रिटी माता-पिता हैं। हाल ही में, इस कपल ने अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया है। घर में लक्षमी का स्वागत कर दोनों की खुशी का कोई ठिकाना नही है। हाल ही में दंपत्ति ने अपने बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए  अपनी खुशी जाहिर की।


ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बिटिया का स्वागत करने की खुशी जाहिर करते हुए एक साझा स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, "हम 16.07.24 को एक स्वस्थ बच्ची के आगमन की घोषणा करते हुए खुशी से झूम रहे हैं! हमारे परिवार बहुत खुश हैं और हम अपने शुभचिंतकों को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं!"


इससे पहले ऋचा चड्ढा और अली फजल एक मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था, जिसमें दोनों बेबी बंप के साथ खूबसूरत पोज देते नजर आए थे।

 

बता दें ऋचा चड्ढा और अली फजल की मुलाकात फुकरे के सेट पर हुई थी,, जिसके बाद दोनों को प्यार का परवाना चढ़ा और इस जोड़े ने 2022 शादी रचाई थी। शादी के दो साल बाद अब ये कपल एक प्यारी से बेटी के माता-पिता हैं।

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News