डिलीवरी से पहले ऋचा ने पति संग करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, बेबी बंप पर हाथ से हार्ट बनाते हुए दिए खूबसूरत पोज

Wednesday, Jul 17, 2024-11:16 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे। एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के आखिरी पड़ाव का आनंद उठा रही हैं। इसी बीच उन्होंने बेबी का स्वागत करने से पहले पति संग एक खूबसूरत फोटोशूट करवाया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

PunjabKesari
मैटरनिटी शूट की तस्वीरें ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह अपने पति के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में ऋचा और अली बेबी बंप पर हाथ से हार्ट बनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इसमें पेरेंट्स-टू-बी कपल का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा। अन्य दो तस्वीरों में ऋचा अपने पति की गोद में ड्रेस के बटन खोलकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं, आखिरी तस्वीर में मॉम-टू-बी एक्ट्रेस अपने बेबी बंप हाथ रख हंसते हुए पोज दे रही हैं। 

PunjabKesari
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋचा चड्ढा ने कैप्शन में लिखा- ''इतना शुद्ध प्रेम दुनिया में क्या ला सकता है, सिवाय प्रकाश की किरण के? इस अविश्वसनीय यात्रा में मेरा साथी बनने के लिए धन्यवाद अली फजल. इस जीवन और कई और जीवन में, तारों और आकाशगंगाओं के माध्यम से… हमारे प्राकृतिक आवास में हमें शूट करने के लिए जीनियस @ridburman को लाने के लिए धन्यवाद🧿@gulati.kanika
हम प्रकाश के योद्धा, करुणा, सहानुभूति, उपचार और सबसे बढ़कर प्रेम के बच्चे को जन्म दें।
आमीन!

PunjabKesari

 

ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात्पूर्णमुदच्यते।
पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते॥

कमेंट्स बंद हैं, क्योंकि यह मेरी सबसे निजी चीज़ है जो मैंने पोस्ट की है❤️''

 PunjabKesari


काम की बात करें तो ऋचा चड्ढा को आखिरी बार संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' में देखा गया था, जिसमें वह लज्जो के रूप में लोगों का खूब दिल जीतती नजर आई थी। वहीं, अली फजल 'मिर्जापुर सीजन 3' में नजर आ रहे हैं, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News