टी- शर्ट और हाई स्लिट कट ड्रेस में रिहाना ने ढाया कहर, 11,620 करोड़ की मालकिन के पैरों में पहने हीरों पर ठहरी नजर
Wednesday, Mar 26, 2025-03:27 PM (IST)

मुंबई: कैरेबियाई पॉप स्टार रिहाना ने अपने गानों के बल पर दुनियाभर में पहचान बनाई। रिहाना का स्टाइल अक्सर ही सोशल मीडिया पर छा जाता है। अब एक बार फिर रिहाना अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में आ गई है। दरअसल,11,620 करोड़ की मालकिन रिहाना समुद्र के बीच कातिलाना फोटोशूट करवाया। इस दौरान उनकी ड्रेसिंग से ज्यादा उनकी जूलरी सबकी अटेंशन ग्रैब कर ले गई। इन तस्वीरों में यूजर्स की नजर उनके पैरों में पहने गए हीरे के ब्रेसलेट पर ठहर गई।
रिहाना थाई- हाई स्लिट ड्रेस से कहर ढा रही हैं। लुक की बात करें तो रिहाना हाफ स्लीव्स वाली टी- शर्ट स्टाइल ड्रेस अटैच स्कर्ट को प्लेन वाइट रखा। फ्लोर लेंथ और थाई- हाई स्लिट कट में रिहाना का फ्लॉन्ट होता परफेक्ट फिगर कमाल का लगा। इस लुक उन्होंने ब्लू प्रिंटेड हैड स्कार्फ के साथ स्टाइल किया लेकिन ध्यान तो बार- बार उनकी जूलरी पर ही गया।
रिहाना ने पुखराज को टो रिंग की तरह पहना है। जिससे हीरों की चेन को उनके पैरों में पहने टेनिस ब्रेसलेट से अटैच किया गया जो काफी यूनिक और बड़ा ब्रेसलेट है जिसके सेंटर में भी पुखराज जैसा ही रत्न लगा है। उन्होंने अपनी चारों ईयर पियर्सिंग से डायमंड स्टेडड ईयररिंग्स पहने।
वहीं, चौथी पियर्सिंग वाला उनका ईयररिंग तो 1 कैरेट का है। इसके साथ ही वह गले में हीरों वाली चेन, ब्रेसलेट और वॉच भी पहने नजर आईं। रेड लिपस्टिक में खुले बालों के साथ ग्लॉसी मेकअप में उनका अंदाज देखते ही बना।