ऋषि कपूर और श्रीदेवी स्टारर ''चांदनी'' को 32 साल पूरे, फिल्म के तीनों लीड स्टार्स और डायरेक्टर कह चुके हैं दुनिया को अलविदा
Tuesday, Sep 14, 2021-03:51 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर हिंदी फिल्म चांदनी को आज 32 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में एक्टर ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना लीड रोल में नजर आए थे, लेकिन अफसोस ये तीनों स्टार्स आज हमारे बीच नहीं हैं। तीनों सितारों का निधन हो चुका है। वहीं फिल्म के 32 साल पूरे होने पर यश राज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
चांदनी स्टार विनोद खन्ना का साल 2017 में कैंसर के कारण निधन हो गया था। बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी की साल 2018 में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। साल 2020 में दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर भी कैंसर के चलते इस दुनिया से चल बसे थे। वहीं फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा भी साल 2012 में गुजर गए थे।
आज फिल्म के 32 साल पूरे होने पर यश राज के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में फिल्म के एक गाने 'रंग भले बादल में' का एक सीन शेयर किया गया है, जिसमें ऋषि कपूर और श्रीदेवी खूबसूरत वादियों के बीच नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है - प्यार में निराश तीन दिलों की एक प्रतिष्ठित प्रेम कहानी...।
बता दें यश राज बैनर तले बनी फिल्म 'चांदनी' 14 सितंबर 1989 को पर्दे पर रिलीज़ की गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली के शानदार 8 साल: जानिए कैसे फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स और रचा इतिहास!
