प्यार धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर हेमा मालिनी का पोस्ट- तुम्हारे जाने के बाद धीरे-धीरे टुकड़ों को इकट्ठा कर रही हूं

Monday, Dec 08, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद का 8 दिसंबर को जन्मदिन होता है, लेकिन इस बार एक्टर का बर्थडे उनके चाहने वालों के लिए बेहद भावुक है। क्योंकि इस बार जन्मदिन मनाने के लिए एक्टर इस दुनिया में नहीं है। उनका 24 नवंबर को निधन हो गया था। ऐसे में फैंस से लेकर परिवार और उनके दोस्त सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते नजर आ रहे है। हाल ही में दिवंगत एक्टर की धर्म पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने उनकी याद में एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।


धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर हेमा मालिनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'धरम जी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे दिल। तुम्हारे जाने के बाद मुझे टूटे हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं, मैं धीरे-धीरे टुकड़ों को इकट्ठा कर रही हूं और अपनी जिंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रही हूं, यह जानते हुए कि तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे। हमारी जिंदगी की खुशी भरी यादें कभी मिट नहीं सकतीं और उन पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जो एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को पक्का करती हैं और उन सभी खूबसूरत, खुशहाल यादों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी।'

 

हेमा ने आगे लिखा, 'आपके जन्मदिन पर नमन, मेरी प्रार्थना है कि भगवान आपको शांति और खुशी की दौलत दें जिसके आप अपनी विनम्रता, दिल की अच्छाई और इंसानियत के लिए प्यार की वजह से हकदार हैं। जन्मदिन मुबारक हो प्यारे प्यार। हमारे खुशी के 'साथ' बिताए पल।' 

 

इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों खुश और मुस्कराते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में हेमा मालिनी धर्मेंद्र को मिठाई खिला रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों एक साथ पोज दे रहे हैं।

 


बता दें, इससे पहले सनी देओल, एशा देओल और बॉबी देओल ने भी अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक पोस्ट शेयर किए, जो खूब पढ़े जा रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News