पढ़ाई के लिए विदेश रवाना हुईं रोहित रॉय की बेटी, एयरपोर्ट पर पापा और ताऊ रोनित से लिपटकर बिलखने लगी कियारा
Tuesday, Aug 24, 2021-11:36 AM (IST)

मुंबई: एक्टर रोहित राॅय की बेटी कियारा हाल ही में हायर स्टडीज के लिए अमेरिका चले गईं हैं। बेटी को ही सी ऑफ करने के लिए फैमिली एयरपोर्ट पर पहुंची,जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कियारा पापा और ताऊ रोनित रॉय) के गले लगकर रोती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में रोहित और रोनित अपनी लाडली को संभालते दिख रहे हैं ।कियारा पहले अपने पापा रोहित से लिपटकर रोती दिख रही हैं।
इसके बाद चाचा रॉनित रॉय को देखकर उनसे भी गले लगकर वह रो पड़ती हैं। इस वीडियो में कियारा की मां मानसी जोशी रॉय भी नजर आ रही हैं। कियारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि कियारा ने धीरू भाई अंबानी स्कूल से अपनी पढ़ाई की है और अब आगे की पढ़ाई Brown University से करने जा रही हैं, जहां उन्हें चार साल तक रहना है। रोहित और मानसी अक्सर अपनी लाडली के साथ तस्वीरें शेयर किया करते हैं।