शर्म करो, युद्ध चल रहा है..जैकी भगनानी के भाई ने ''ऑपरेशन सिंदूर'' पर किया फिल्म का ऐलान, पोस्टर देख भड़के लोग-
Saturday, May 10, 2025-10:59 AM (IST)

मुंबई: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया था। 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया था। अब उसी पर बॉलीवुड में फिल्म बनाने की होड़ मच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां अभी तक 50 फिल्ममेकर्स ने ऑपरेशन सिंदूर टाइटल के लिए अप्लाई किया। वहीं अब इस नाम से एक फिल्म का ऐलान भी कर दिया गया है। इतना ही नहीं 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की इस फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इसे देख लोग भड़के हुए हैं और मेकर्स पर गुस्सा निकाल रहे हैं। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है।
'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से फिल्म को निक्की-विक्की भगनानी फिल्म्स और कंटेंट इंजीनियर मिलकर बना रहे हैं। दोनों कंपनियों ने एक AI पोस्टर के जरिए ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म का ऐलान किया। पोस्टर में एक महिला अधिकारी हाथ में बंदूक लिए एक्शन मोड में है और एक हाथ से मांग में सिंदूर लगा रही है। पोस्टर पर लिखा- 'भारत माता की जय ऑपरेशन सिंदूर।'
इस फिल्म को विक्की भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं जो जैकी भगनानी के कजिन हैं। उन्होंने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया हालांकि, अभी तक ऑपरेशन सिंदूर पर बन रही इस फिल्म की कास्ट का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन पोस्टर देखकर लोग भड़क गए हैं।
एक ने कमेंट किया है, 'शर्म करो यार, युद्ध छिड़ा हुआ है।' एक ने लिखा, 'ऐसे कोई एक्टर आके बात नहीं कर रहा है, पर अपना फायदा देखकर मूवी बनाने निकल पड़े सब।'