फैन को धक्का मारने के बाद बुरी तरह घिरीं जया बच्चन, एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने जताई नाराजगी, कहा-उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी
Thursday, Aug 14, 2025-11:44 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने बर्ताव को लेकर सुर्खियों में हैं। अक्सर जया बच्चन का मीडिया और फोटोग्राफर्स के साथ सख्त रवैया देखा गया है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।हाल ही में जया ने उनके साथ सेल्फी लेने आए फैन को धक्का मारा और उसे डांटती दिखी। इस घटना का वीडियो वायरल होते ही लोग उनके व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
सीरियल 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने जया बच्चन के फैंस के प्रति रुखे व्यवहार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- मैंने जया बच्चन की फिल्म 'कोरा कागज' देखकर एक्टिंग सीखी थी। मेरी मां के साथ मैंने यह फिल्म देखी थी, जिसके लिए मेरे पापा को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, लेकिन ऐसे व्यवहार की उम्मीद उनसे कभी नहीं की थी।
कंगना रनौत ने भी दी प्रतिक्रिया
एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने भी जया बच्चन के इस रवैये की आलोचना की। कंगना ने कहा कि एक लोकप्रिय नेता और एक्ट्रेस होने के नाते जया बच्चन को सज्जनता और शालीनता के साथ पेश आना चाहिए।
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जया बच्चन की जमकर निंदा की है। कई लोगों का कहना है कि एक पब्लिक फिगर को अपने फैंस के साथ शिष्टता से पेश आना चाहिए, भले ही कोई स्थिति असहज हो।