हमले के बाद सैफ और उनके बीवी-बच्चों की सलामती के लिए बहन सबा ने किया कुरान ख्वानी और सदका, कहा-सुरक्षा हमेशा
Friday, Feb 07, 2025-02:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_07_296567027saba.jpg)
मुंबई. एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी को चोर ने घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला किया था, जिससे एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए थे। हालांकि, इलाज और सर्जरी के बाद अब एक्टर पूरी तरह ठीक हैं और रेस्ट पर हैं। वहीं, इस हमले के बाद खान फैमिली सैफ का पूरा ध्यान रख रही है और सुरक्षा के मामले में काफी चौकन्नी हो गई है। इसी बीच हाल ही में सबा पटौदी ने अपने भाई सैफ और भाभी करीना कपूर और उनके दोनों बच्चों की सलामती के लिए 'कुरान ख्वानी और सदका' किया, जिसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'कुरान ख्वानी और सदका' की एक झलक शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा, “फेथ ..मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसलिए भाई और परिवार के लड़कों टिम और जेह और भाभी के लिए कुरान ख्वानी और सदका भी किया गया। सुरक्षा हमेशा!
बता दें, सैफ अली खान की बहन सबा उनसे बेहद प्यार करती हैं और हमेशा अपने भाई और परिवार की सलामती के लिए दुआ करती रहती हैं।
बता दें, हमले में जख्मी होने के बाद रिकवर होने के बाद सैफ अली खान 3 फरवरी को पहली बार पब्लिक प्लेस में स्पॉट हुए थे। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म 'ज्वेल थीफ़ - द हीस्ट बिगिन्स' के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए थे। इस फिल्म में वे जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।