पत्नी संग बेडरूम में सो रहे थे..मेड चिल्लाई और जेह रो रहा था.. सैफ ने बताया 16 जनवरी की रात के हमले का एक-एक सच

Friday, Jan 24, 2025-09:47 AM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी को आधी रात घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ को कई चोटें आईं थी। इतना ही नहीं उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर चाकू का टुकड़ा भी निकाला गया था। 5 दिन लीलावती हाॅस्पिटल में रहने के बाद सैफ घर लौट आए। वही अब पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया है। जानते हैं सैफ ने अपने बयान में क्या-क्या कहा है...

PunjabKesari


सैफ ने अपने बयान में कहा- 11 मंजिल पर 3 बेडरूम हैं जिसमें से एक बेडरूम में करीना और सैफ रहते है। दूसरे में रूम में तैमूर रहते है जिसका देखभाल करने वाली गीता भी वहीं रहती है और तीसरे रूम में जहांगीर रहते हैं और उनका देखभाल करनेवाली एलियामा फिलिप भी वहीं रहती है। 

PunjabKesari

पुलिस सूत्रो के अनुसार सैफ अली खान ने अपने बयान में पुलिस को बताया की वह और उनकी पत्नी, करीना कपूर खान, 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे जब उन्होंने जहांगीर की नैनी एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं। आवाज़ सुनते ही सैफ और करीना जेह के कमरे में भागे जहां उन्होंने हमलावर को देखा। वारदात के समय सैफ का छोटा बेटा रो रहा था और जब एक्टर ने हमलावर को रोकने की कोशिश की तो दोनों में हाथापाई हो गई। 

PunjabKesari

सैफ ने हमलावर को पकड़ रखा था पर अपने आप को छुड़ाने के लिए हमलावर ने उनपर चाकू से पीठ गर्दन और हाथों पर हमला कर दिया। घायल होने के बावजूद सैफ ने हमलावर को धक्का देकर दूर ढकेल दिया। उन्होंने हमलावर को जहांगीर के कमरे में बंद कर दिया। घर के कर्मचारी जेह को लेकर 12 वीं मंजिल पर भाग गए। 

PunjabKesari

शोर शराबा सुनने के बाद जब दूसरे कर्मचारी रमेश, हरि, रामु और पासवान नीचे आए तो देखा कि जिस कमरे में हमलावर को बंद किया था वो वहां नहीं है और पूरे घर मे ढूंढने पर भी वो नहीं मिला। 
इस बीच सैफ अली खान को ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News