सैफ अली खान हमले में पुलिस ने जुटाए अहम सबूत, एक्टर के कपड़े और ब्लड सैंपल जांच के लिए किए कलेक्ट

Saturday, Jan 25, 2025-12:31 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में एक चोर ने हमला किया था। हमलावर ने सैफ को चाकू से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने 60 घंटे की मेहनत के बाद आरोपी को पकड़ लिया था। अब पुलिस इस मामले में सबूत जुटाने में लगी हुई है और सैफ के ब्लड सैम्पल और कपड़े जांच के लिए इकट्ठा किए हैं।

सैफ के कपड़े और ब्लड सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब सैफ पर हमला हुआ था, उस समय जो कपड़े वह पहने हुए थे, उन्हें जांच के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा, आरोपी शरीफुल इस्लाम ने जिस रात हमले को अंजाम दिया था, उस समय जो कपड़े पहने थे, उन पर खून के धब्बे मिले थे। इन धब्बों को जांचने के लिए सैफ के ब्लड सैम्पल भी कलेक्ट किए गए हैं।

कपड़े फॉरेंसिक लैब भेजे गए

पुलिस अधिकारी के अनुसार, सैफ के ब्लड सैम्पल और उनके कपड़े, साथ ही हमलावर के कपड़े फॉरेंसिक लैब (FSL) में भेजे गए हैं। इसका मकसद यह पता लगाना है कि हमलावर के कपड़े पर जो खून के धब्बे हैं, वह सैफ अली खान के ही हैं या नहीं।

सैफ का बयान

इस बीच, सैफ अली खान ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने घटना की पूरी कहानी पुलिस को बताई। सैफ ने बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर खान अपने कमरे में थे, जब उन्हें हमलावर की आवाज सुनाई दी। फिर वह अपने बेटे जेह के कमरे में गए, जहां उन्हें हमलावर दिखा। सैफ ने बताया कि जब उन्होंने हमलावर को रोकने की कोशिश की, तो उसकी और उनकी हाथापाई हो गई और हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। सैफ ने यह भी बताया कि घायल होने के बावजूद वह आरोपी को जेह के कमरे में बंद करने में सफल रहे, लेकिन बाद में आरोपी फरार हो गया।

सैफ की सर्जरी और इलाज

सैफ अली खान को चाकू के हमले के कारण रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला। पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ घर लौट आए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें एक महीने तक बेड रेस्ट की सलाह दी है।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News