सचेत परम्परा के नए सॉन्ग के मैशअप को देख फैंस ने की फूल वर्जन की डिमांड

Wednesday, Dec 14, 2022-04:35 PM (IST)

नई दिल्ली। यदि हम दो पूरी तरह से अलग गानों के लोकप्रिय सॉन्ग के  मैशअप ट्रेंड के बारे में सोचते हैं तो सचेत- परम्परा   का नाम तुरंत  में आ जाता है । उनके द्वारा किये  मैशअप सोंग्स को लोगों ने खूब प्यार  और इस बार वे जो लेकर आए हैं वह कुछ ऐसा है जिसकी  शायद हमें उम्मीद थी। दोनों ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर  एक रील पोस्ट की है जो एक नए अनसुने ट्रैक के साथ प्रसिद्ध गीत 'मखना' के साथ  मर्ज किया  है! अब यह कुछ ऐसा है जिसने उनके प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है कि क्या यह उनका नया गाना है !

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sachet Tandon (@sachettandonofficial)

 

इस मैशअप जो चीज़ सभी अपनी ओर आकर्षित कर रही है वो यह है कि यह गाना सुपर कूल तो है ही लेकिन  वे दोनों ही एक पूल में इस गाने को गाते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने आज ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील पोस्ट किया, जिस पर उनके एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, "हमें पूरा वर्ज़न सुनना है " जबकि दूसरे ने कहा, " “Woahhhh need this in full version.” " प्रशंसक इस रील को देखकर बेहद उत्साहित हैं , वे एक छोटे से टीज़र को देख पुरे  सॉन्ग मांग कर रहे हैं। हम सभी को उनके इस नए गाने का बेसब्री से इंतज़ार हैं। 
 


News Editor

Deepender Thakur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News