63 के हुए ''नदिया पार के'' सचिन पिलगांवकर, महज चार साल की उम्र में रखा था फिल्मी दुनिया में कदम

Monday, Aug 17, 2020-12:51 PM (IST)

 मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सचिन पिलगांवकर आज अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनकी पत्नी और फेमस एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर भी आज की के दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं। सचिन का बर्थडे 17 अगस्त 1957 को मुंबई में हुआ था। सुप्रिया का बर्थडे 1967 को हुआ था। सचिन ने केवल चार की उम्र में बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। सचिन ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा मराठी, भोजपुरी और कई टीवी शोज में भी काम किया है।

PunjabKesari
करियर की बात करें तो सचिन ने अपने करियर की शुरूआत मराठी फिल्मों से की थी। उनकी फिल्म हा मजा मार्ग एकला थी। सचिन ने गीत गाता चल, बालिका वधु, आंखियों के झरोखों से और नदिया के पार सहित कई शानदार फिल्मों में एक्टर के तौर पर काम किया और लोगों का दिल जीत लिया। एक्टर के तौर पर सचिन ने फिल्म गीत गाता चल थी जो साल 1975 में आई थी। इस फिल्म का प्रोडक्शन राजश्री प्रोडक्शन के किया था।सचिन ने राजश्री प्रोडक्शन की दो ओर फिल्मों अंखियों के झरोखे से और नदिया के पार में भी काम किया था। इन दोनों फिल्मों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। नदिया के पार का साल 1994 में रीमेक बना जिसकी फिल्म हम आपके हैं कौन थी। 

PunjabKesari
सचिन ने फिल्मों में लीड रोल के अलावा सह कलाकार के तौर पर भी काफी नाम कमाया। उन्होंने शोले, त्रिशूल, सत्ते पर सत्ता सहित कई फिल्मों में सह कलाकार का रोल किया। सचिन फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। फिल्मों में काम करने के लिए सचिन राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं। मराठी फिल्म हा मजा मार्ग एकला के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा वह और भी कई पुस्कार हासिल कर चुके हैं।

PunjabKesari
 सचिन की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर से साल 1995 में शादी की थी। दोनों के बीच 10 साल उम्र  का फासला है। सचिन और सुप्रिया की एक बेटी हैं जिसका नाम श्रेया पिलगांवकर। श्रेया पिलगांवकर कई फिल्मों काम कर चुकी हैं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म फैन और चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर में भी काम किया है। 

PunjabKesari


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News