इस प्रोड्यूसर के 3 साल के किराएदार बने शाहरुख खान, करोड़ों में हैं सालभर का रेंट, मन्नत का हो रहा रिनोवेशन
Tuesday, Mar 18, 2025-11:41 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आलीशान मन्नत के मालिक हैं, लेकिन अब वह अपने आशियाने को छोड़कर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने जा रहे हैं। दरअसल, शाहरुख अपने घर मन्नत का रिनोवेशन करवा रहे हैं, जिसके कारण फिलहाल किराए के घर में रहने जा रहे हैं, जिसे उन्होंने तीन साल के लिए लीज पर लिया है। तो आइए जानते हैं शाररुख ने किसका मकान किराए पर लिया है और इसकी क्या खासियतें हैं..
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान जिस घर में रहेंगे, वह एक्टर जैकी भगनानी के परिवार का है। शाहरुख को इस किराए के घर के लिए दो अपार्टमेंट्स में किराया देना होगा। एक अपार्टमेंट का किराया 11.54 लाख रुपये प्रति माह है, जबकि दूसरे अपार्टमेंट का किराया लगभग 12.61 लाख रुपये प्रति माह है। दोनों अपार्टमेंट्स पूजा कासा बिल्डिंग में स्थित हैं, जिसमें एक अपार्टमेंट पहली और दूसरी मंजिल पर है, जबकि दूसरा अपार्टमेंट 7वीं और 8वीं मंजिल पर है।
खबरों के अनुसार, शाहरुख खान अपने छह मंजिला घर मन्नत में दो अतिरिक्त मंजिलें जोड़ने की अनुमति MCZMA से प्राप्त कर चुके हैं, जिसके कारण उनका घर फिलहाल रिनोवेशन के तहत है। इसी वजह से शाहरुख और उनका परिवार किराए के घर में शिफ्ट हो गए हैं।
दोनों अपार्टमेंट्स का कुल एरिया लगभग 10,500 स्क्वायर फीट है, जो शाहरुख के अपने घर मन्नत के आकार का आधा है। मन्नत का कुल आकार लगभग 27,000 स्क्वायर फीट है, जो एक शानदार और सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस घर है। दोनों अपार्टमेंट्स का एक महीने का कुल किराया करीब 24.15 लाख रुपये है, और इन अपार्टमेंट्स के लिए कुल सुरक्षा जमा 68.97 लाख रुपये रखा गया है।
काम की बात करें तो एक्टर शाहरुख़ ख़ान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'किंग' पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह अपनी बेटी सुहाना ख़ान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।