सैफ अली खान ने कतर में खरीदा आलीशान बंगला, प्राइवेसी और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देख इम्प्रेस हुए एक्टर

Tuesday, Apr 22, 2025-11:53 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान इस साल की शुरुआत से ही लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। जहां साल के शुरुआती महीने सैफ पर तेजधार हथियार से हमला हुआ था, वहीं अब एक्टर ने कतर में एक आलीशान घर खरीदा है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में इस नए घर को लेकर सैफ ने सोशल मीडिया पर अपनी बात भी सामने रखी।

सैफ अली खान ने खुलासा किया कि उन्होंने कतर के दोहा के सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप, द पर्ल में नया घर घरीदा है। एक प्रेस इवेंट में बात करते हुए सैफ ने बताया कि आखिर उन्हें इस प्रॉपर्टी में किस चीज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने कतर की सुरक्षा, सुंदरता और भारत से कम दूरी को अपने इस फैसले की वजह बताया। एक्टर के अनुसार, उनके परिवार के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। 


 

 

अपने नए घर की खासियत के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा- 'ये सुरक्षित है और घर से दूर एक घर जैसा है। छुट्टियों के लिए हॉलिडे होम या दूसरे घर के बारे में सोचें। कुछ चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। एक चीज है कि यह बहुत दूर नहीं है और आसानी से पहुंचा जा सकता है। और फिर दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात कि यह बहुत सुरक्षित है और वहां रहना बहुत अच्छा लगता है। एक द्वीप के अंदर एक द्वीप की अवधारणा भी बहुत शानदार और सुंदर है और यह रहने के लिए वास्तव में एक प्यारी जगह है। जब आप वहां होते हैं तो आपको जो एहसास होता है वह बहुत शानदार है। सुंदर व्यू, अच्छा खाना, लाइफस्टाइल और जीने की गति। ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके कारण मैंने यह फैसला लिया।'


सैफ अली खान ने आगे कहा- 'मैं वहां कुछ काम करने गया था। मैं किसी चीज की शूटिंग कर रहा था और इसी दौरान मैं उस प्रॉपर्टी में रुका और मुझे लगा कि यह अद्भुत है। प्राइवेसी और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन ये कुछ ऐसा था जो मुझे वास्तव में पसंद आया। मेरा मतलब है, मुझे घर से दूर घर जैसा महसूस हुआ, इसलिए यह बहुत आसान था। सबसे जरूरी बात ये कि अगर आप किसी पीसफुल जगह की तलाश में हैं तो ये परफेक्ट जगह है।' 
इसी के साथ सैफ ने अपने परिवार को भी इस जगह ले जाने की इच्छा जताई, खासतौर पर अपने बेटों तैमूर और जेह को।

जनवरी में हुआ था हमला 
मालूम हो, सैफ अली खान पर  3 महीने पहले 16 जनवरी की रात उनके बांद्रा स्थिति अपार्टमेंट में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में एक्टर को कई चोटें आई थीं। हमले के बाद सैफ का कई दिनों तक अस्पताल में इलाज चला था। हालांकि, अब वह इस चोट से उबर आए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News