शाहरुख खान के बंगले ''मन्नत'' में शुरू हुआ रिनोवेशन, वीडियो देख फैंस बोले-कितने लकी मजदूर हैं यार
Sunday, Apr 20, 2025-03:38 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान पिछले कई दिनों से अपने ठिकानों को लेकर सुर्खियां बटोर रह हैं। दरअसल, किंग खान का घर मन्नत एक बार फिर नई चमक और नये ख्वाबों के साथ तैयार होने जा रहा है। ऐसे में एक्टर अपनी फैमिली संग किराए के घर पर शिफ्ट हो गए हैं। इसी बीच अब शाहरुख के आलीशान महल मन्नत का रेनोवेशन का काम शुरू हो गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में शाहरुख के बंगले के ऊपरी हिस्से में मजदूरों को काम करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि घर के ऊपरी फ्लोर पर रस्सियों के सहारे सामग्री बांधी जा रही है, और चारों ओर निर्माण कार्य की हलचल है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “कितने लकी मजदूर हैं यार, शाहरुख का घर बनाने को मिला!” दूसरे ने कहा- “काम करने वाले भी कहेंगे – मैंने शाहरुख का घर बनाया है।” अन्य ने लिखा-“अगर मजदूर की जरूरत हो तो मैं तैयार हूं!”
सूत्रों के मुताबिक, यह रिनोवेशन कार्य तकरीबन दो वर्षों तक चलेगा। मन्नत में हो रहे निर्माण कार्य के कारण खान परिवार ने फिलहाल पाली हिल के एक भव्य अपार्टमेंट में शिफ्ट कर लिया है। यह इलाका भी मुंबई के सबसे प्रीमियम लोकेशन्स में से एक है, जहां कई सेलेब्स रहते हैं।
गौरतलब है कि गौरी खान खुद एक जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मन्नत की रिनोवेशन के दौरान उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।