सैफ अली खान के इलाज का खर्च आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं डिटेल्स

Saturday, Jan 18, 2025-03:39 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : गुरुवार को सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वेस्ट स्थित घर में एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया। इस हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनका इलाज जारी है और डॉक्टर उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं।

PunjabKesari

इस बीच, सैफ अली खान के हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़ी जो जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसके अनुसार उनकी कैशलेस ट्रीटमेंट रिक्वेस्ट 16 जनवरी, 2025 को मंजूर की गई थी। सैफ के अस्पताल में 16 जनवरी से 21 जनवरी, 2025 तक पांच दिन तक रहने की संभावना है। इस इलाज की कुल लागत 35 लाख 98 हजार 700 रुपये है, जिनमें से 25 लाख रुपये इंश्योरेंस द्वारा कवर किए गए हैं।

PunjabKesari

सैफ अली खान की चोटों के बारे में बताया गया है कि हमलावर ने उन्हें गर्दन और कंधे सहित छह बार चाकू मारा था। इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल लाया गया, जहां उनकी पांच घंटे तक सर्जरी चली और उनके रीढ़ से चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला गया। डॉक्टरों ने कहा कि सैफ अब ठीक हैं, वे ICU से बाहर आ गए हैं और अब सामान्य डाइट ले रहे हैं। उन्हें एक हफ्ते तक बेड रेस्ट की सलाह दी गई है और दो से तीन दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज होने की उम्मीद है।

PunjabKesari

वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने अब तक 40 से 50 लोगों से पूछताछ की है और कई सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पहचान हुई है। पुलिस का मानना है कि आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News