क्या है सैफ अली खान की एक्स-वाइफ अमृता सिंह की लग्जरी लाइफ का राज़, कौन उठाता है एक्ट्रेस का खर्च?

Friday, Feb 07, 2025-06:08 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : 80 और 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन वह अपनी लग्जरी लाइफ और पर्सनल लाइफ की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अमृता 9 फरवरी को अपना 67वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं, और इस खास मौके पर हम आपको उनकी फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं।

वहीं तलाक के बाद अमृता ने ‘टू स्टेट्स’ समेत कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस मोटी फीस जार्च करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस की बेटी सारा अली खान भी अब बॉलीवुड का फेमस चेहरा है. जो एक फिल्म से करोड़ों कमाती हैं.

अमृता सिंह ने 1983 में सनी देओल के साथ 'बेताब' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरहिट हुई और इसके बाद अमृता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'मर्द', 'साहेब', 'चमेली की शादी', 'नाम', 'खुदगर्ज', और 'वारिस' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई।

अमृता सिंह ने बॉलीवुड में तो सफल पहचान बनाई. लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस काफी उतार चढ़ाव देखे. एक्ट्रेस का नाम सनी देओल और विनोद खन्ना जैसे सितारों के साथ जुड़ा. कहा जाता है कि दोनों के साथ ही एक्ट्रेस का लंबे वक्त तक अफेयर चला था. लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई.

अमृता सिंह का पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। उनके नाम कई बड़े सितारों के साथ जुड़े, जिनमें सनी देओल और विनोद खन्ना शामिल हैं। दोनों के साथ अफेयर की चर्चा रही, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद अमृता की मुलाकात सैफ अली खान से फिल्म ‘बेखुदी’ के सेट पर हुई। दोनों का प्यार इस कदर बढ़ा कि वे 1991 में शादी के बंधन में बंध गए।

इसके बाद फिल्म ‘बेखुदी’ के सेट पर अमृता सिंह की मुलाकात पटौदी के छोटे नवाब सैफ अली खान से हुई. पहली ही मुलाकात में दोनों एक-दूजे को दिल दे बैठे थे. फिर दोनों रिलेशनशिप में भी आ गए. हालांकि उस वक्त सैफ अली खान इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. बावजूद इसके अमृता उनपर दिल हार बैठी थी. फिर  दोनों ने साल 1991 में शादी भी कर ली.

अमृता और सैफ के रिश्ते में उम्र का बड़ा फर्क था। अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं। इसके बावजूद दोनों ने शादी की, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाया। 13 साल बाद उन्होंने तलाक ले लिया। तलाक के बाद सैफ ने अमृता को 5 करोड़ रुपए की भारी रकम दी। इसके बाद भी अमृता ने अपनी लग्जरी लाइफ को कायम रखा।

PunjabKesari

तलाक के बाद अमृता सिंह ने फिल्में करना कम कर दिया, लेकिन उन्होंने 'टू स्टेट्स' फिल्म में काम किया। इसके अलावा उनकी बेटी सारा अली खान भी आज बॉलीवुड की एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं, और वह भी करोड़ों कमाती हैं। अब अमृता का बेटा इब्राहिम अली खान भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाला है। वह खुशी कपूर के साथ फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आएंगे।

वहीं अमृता से तलाक लेना सैफ अली खान को बहुत भारी पड़ा था. रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ ने तलाक के लिए अमृता को उस वक्त 5 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम दी थी. एक ये वजह भी है कि अमृता तलाक के बाद भी लग्जरी लाइफ ही जीती हैं.

इस तरह से अमृता सिंह अपनी फिल्मों, परिवार और लग्जरी लाइफ के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News