‘सैयारा’ की सक्सेस के बाद चमकी अनीत पड्डा की किस्मत, इस बड़ी फिल्म में कियारा आडवाणी को किया साइड!
Tuesday, Oct 21, 2025-03:18 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड में इस साल सबसे ज्यादा चर्चा जिस फिल्म की रही, वह थी ‘सैयारा’। बिना किसी बड़े स्टारकास्ट के बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की। फिल्म में डेब्यू स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कई सीन में दोनों के इमोशन्स और कनेक्शन ने दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए। वहीं, ‘सैयारा’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब अनीत पड्डा के करियर ने नई उड़ान भर ली है। कहा जा रहा है कि अनीत को एक बड़ा ब्रेक मिला है, जिसमें उन्होंने बड़ी एक्ट्रेसेस को भी साइड कर दिया है।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, अनीत को अब एक और बड़ी फिल्म मिल चुकी है, जो उनके करियर के लिए एक नया मुकाम साबित हो सकती है।
‘शक्ति शालिनी’ में नजर आएंगी अनीत
मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ की घोषणा की है। इस बैनर की फिल्मों जैसे ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ ने दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। हाल ही में रिलीज हुई ‘थामा’ के साथ ही ‘शक्ति शालिनी’ की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई।
थियेट्रिकल रिलीज़ के दौरान स्क्रीन पर एक स्पेशल अनाउंसमेंट वीडियो दिखाया गया, जिसमें बताया गया कि अनीत पड्डा फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगी। इसके साथ ही यह भी कन्फर्म कर दिया गया कि फिल्म 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
कियारा आडवाणी की जगह अब अनीत पड्डा
पहले खबरें थीं कि ‘शक्ति शालिनी’ में कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया है, लेकिन अब अनीत की एंट्री के बाद साफ हो गया है कि कियारा को रिप्लेस कर दिया गया है।