ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने किया यशराज स्टूडियो का दौरा, रानी मुखर्जी से साथ बैठकर देखी फिल्म

Wednesday, Oct 08, 2025-05:48 PM (IST)

मुंबई. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बुधवार को यशराज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा किया। भारत दौरे के दौरान कीर स्टार्मर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ फिल्म भी देखी और सीईओ अक्षय विधानी से भी मुलाकात की। रानी और कीर स्टार्मर की मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

PunjabKesari


2024 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह  कीर स्टार्मर पहला भारत दौरा है। उनके साथ व्यापार, संस्कृति और दूसरे क्षेत्रों के 100 से अधिक लोगों का एक डेलिगेशन भी आया है, जिसमें आईटी, ऑटो-मोबाइल सहित कई क्षेत्रों के कारोबारी भी शामिल हैं।

PunjabKesari

इसी बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री यशराज स्टूडियो का दौरा किया। उन्होंने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और सीईओ अक्षय विधानी के साथ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने रानी के साथ फोटो भी खिंचवाई।


 

PunjabKesari

ब्रिटेन में होगी यशराज की 3 बड़ी फिल्मों की शूटिंग

यशराज फिल्म्स (YRF) ने आज यह पुष्टि की है कि वह अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग 2026 की शुरुआत से यूनाइटेड किंगडम (UK) में करेगी। ब्रिटिश पीएम ने कहा कि इस कदम से ब्रिटेन में 3,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी।

PunjabKesari

 

प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा, “बॉलीवुड ब्रिटेन में वापसी कर रहा है। यह पार्टनरशिप भारत-ब्रिटेन ट्रेड डील के असली मकसद को पूरा करती है।”

यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा —“यूके हमेशा हमारे लिए बेहद खास रहा है। हमारी सबसे बड़ी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) वहीं फिल्माई गई थीं। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का हमारे स्टूडियो आना और इस साझेदारी पर हस्ताक्षर करना हमारे लिए सम्मान की बात है।”
  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News