फिल्म निर्माता हेमंत यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार, एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
Tuesday, Oct 07, 2025-01:57 PM (IST)

मुंबई. फिल्म निर्माता हेमंत को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने हाल ही में निर्माता और एक्टर हेमंत को एक यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद हुई, जो एक रियलिटी शो विजेता और एक्ट्रेस ने दर्ज कराई थी। शिकायत में एक्ट्रेस ने दावा किया कि हेमंत ने फिल्म में मुख्य भूमिका देने का वादा कर उनके साथ शोषण किया।
शिकायत की पूरी कहानी
एक्ट्रेस के अनुसार, हेमंत ने साल 2022 में उनसे संपर्क किया था और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘रिची’ में लीड रोल की पेशकश की थी। इसके लिए दोनों के बीच 2 लाख रुपये का समझौता हुआ, जिसमें से ₹60,000 अग्रिम दिए गए। हालांकि, फिल्म की शूटिंग कई बार टलती रही, जिससे एक्ट्रेस को पेशेवर रवैये पर संदेह हुआ।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमंत ने एक्ट्रेस को अश्लील और असहज सीन करने के लिए मजबूर किया। अभिनेत्री ने यह भी कहा कि हेमंत ने उन्हें अनुचित कपड़े पहनने को कहा और कई बार शारीरिक रूप से छुआ, जिससे वे मानसिक तनाव में रहने लगीं। एक्ट्रेस के अनुसार, सेट का माहौल इतना असहज हो गया था कि उन्हें काम जारी रखना मुश्किल लगने लगा।
मुंबई प्रमोशन ट्रिप में भी उत्पीड़न का आरोप
अभिनेत्री ने आगे बताया कि यह व्यवहार सिर्फ शूटिंग के दौरान ही नहीं, बल्कि फिल्म के प्रमोशन के समय मुंबई यात्रा के दौरान भी जारी रहा। उनके अनुसार, जब उन्होंने विरोध किया तो हेमंत ने उन्हें धमकाने की कोशिश की और यहां तक कहा कि उनके खिलाफ गुंडों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे एक्ट्रेस ने खुद को असुरक्षित महसूस किया।
आर्थिक गड़बड़ियों के भी आरोप
शिकायत में यह भी दर्ज है कि हेमंत ने उन्हें दिए गए भुगतान में अनियमितता की। अभिनेत्री के मुताबिक, हेमंत द्वारा जारी किया गया एक चेक बाउंस हो गया था। इतना ही नहीं, फिल्म के कुछ अनएडिटेड और निजी सीन सोशल मीडिया पर बिना उनकी अनुमति के शेयर किए गए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन सभी आरोपों के आधार पर राजाजीनगर पुलिस स्टेशन ने हेमंत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत सबूतों के आधार पर की जाएगी।
फिलहाल, बेंगलुरु पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले से जुड़े डिजिटल सबूत, जैसे चैट, वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट, को भी जांच में शामिल किया जा रहा है।