सैयामी खेर ने ''अग्नि'' में अपने रोल के लिए असली फायर फाइटर्स से ली ट्रेनिंग, शेयर किया experience
Monday, Nov 25, 2024-01:56 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : सैयामी खेर अपनी आने वाली फिल्म ‘अग्नि’ के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, जिसमें वह एक फायर फाइटर के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए सैयामी ने असली फायर फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग की और मुंबई के फायर स्टेशनों का कई बार दौरा किया। उन्होंने फायर फाइटिंग की तकनीकों, उपकरणों के इस्तेमाल और फ्लेक्सिबिलिटी के बारे में गहरी जानकारी ली। फिल्म में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा भी मुख्य भूमिका में होंगे।
‘अग्नि’ भारतीय सिनेमा की उन फिल्मों में से एक है, जो महिला फायर फाइटर के जीवन को दर्शाती है। सैयामी खेर अपने रोल में पूरी हिम्मत और कमिटमेंट दिखाएंगी।
एक इंटरव्यू में सैयामी ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा, “एक अभिनेता के तौर पर मुझे हर फिल्म में कुछ नया सीखने का मौका मिलता है। मुझे इस पर बहुत गर्व है। चाहे वह मिर्ज़िया में घुड़सवारी हो, चोक्ड: पैसा बोलता है में बैंकर का किरदार हो, घूमर में क्रिकेट हो, और अब अग्नि के लिए अग्निशमन (फायर फाइटिंग) हो।”
सैयामी ने बताया कि इस फिल्म के लिए तैयारी करना बहुत रोमांचक और प्रेरणादायक था। उन्होंने असली फायर फाइटर्स के साथ समय बिताकर यह समझा कि वे कितनी मेहनत और बलिदान करते हैं। महिला फायर फाइटर्स की संख्या भी सैयामी के लिए एक eye-opener साबित हुई।
उन्होंने आगे कहा, “ट्रेनिंग बहुत रोमांचक थी। मैंने सीखा कि फायर फाइटिंग के उपकरणों को कैसे संभालना है, फायर फाइटर्स की प्रैक्टिस को भी समझा और देखा कि वे कितने बड़े जोखिम उठाते हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि हमने उनकी मेहनत और कमिटमेंट का सही तरीके से सम्मान किया है।”
यह फिल्म अग्नि 6 दिसंबर को रिलीज होगी और इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है और दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ रहा है।