‘बिग बॉस 19’ में अमाल मलिक की एंट्री, सलमान खान के साथ मंच पर शेयर किए किए निजी अनुभव

Monday, Aug 25, 2025-01:23 PM (IST)

मुंबई. रियलिटी टीवी का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार वापसी कर चुका है। इस सीज़न में 16वें कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने वाले मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर अमाल मलिक ने शो के मंच पर अपने जीवन और संघर्षों से जुड़ी कई भावनात्मक बातें शेयर कीं।

सलमान खान के साथ मंच पर भावुक हुए अमाल

शो के होस्ट सलमान खान ने जब अमाल मलिक का स्वागत किया, तो मंच पर एक भावनात्मक माहौल बन गया। अमाल ने सलमान का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि साल 2015 में फिल्म ‘जय हो’ के जरिए उन्हें गायक के रूप में पहला बड़ा मौका सलमान खान ने ही दिया था।

अमाल ने कहा,"आपने मुझे हमेशा सिखाया कि अपनी लड़ाई खुद लड़नी है और अपनी पहचान खुद बनानी है। पहले मैं इतना शांत और संयमी नहीं था, लेकिन अब मैं बदल चुका हूं। इस शो के माध्यम से दर्शकों को असली अमाल मलिक से मिलने का मौका मिलेगा-सिर्फ वो नहीं जो हेडलाइंस में आता है।"

PunjabKesari

 

परिवार से तनावपूर्ण संबंधों पर की खुलकर बात

अमाल मलिक ने अपनी पारिवारिक चुनौतियों के बारे में भी दिल खोलकर बताया। उन्होंने शेयर किया कि जब उन्होंने डिप्रेशन को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, तब उनके माता-पिता समेत कई लोगों ने इसे गलत समझा।

उन्होंने कहा: "जब मैंने डिप्रेशन के बारे में खुलकर बात की, तो मेरे अपने माता-पिता ने भी कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था। लेकिन मुझे लगा कि मेरी भावनाएं ज़ाहिर करना ज़रूरी था।"


अमाल मलिक का ताल्लुक एक प्रतिष्ठित संगीत परिवार से है। वे अनु मलिक के भतीजे और डब्बू मलिक के बेटे हैं। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से वे अपने परिवार को लेकर विवादों में रहे हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News