Holi 2025: रमजान के बीच ''सिकंदर'' के सेट पर सलमान खान ने खेली होली,नन्हे को-स्टार्स संग खूब उड़ाया गुलाल

Saturday, Mar 15, 2025-12:34 PM (IST)

मुंबई: 14 मार्च 2025, को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी होली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई। अब सलमान खान की होली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। रमजान के पाक महीने के बीच सुपरस्टार ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (जो ईद पर रिलीज होने वाली है) के सेट पर होली मनाई।

PunjabKesari

इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में सलमान खान बच्चों के साथ रंगों से होली खेलते हुए नजर आए हैं। तस्वीरों में वो उनके साथ सेल्फी लेते भी दिखे। सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में सलमान खान के चेहरे पर रंग लगा हुआ नजर आया।वहीं दो बच्चियां एक्टर के साथ फोटो क्लिक करती दिखी। 

PunjabKesari

 

बात करें ‘सिकंदर’ की तो सलमान खान की ये फिल्म बहुत जल्द यानि ईद पर थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं।  फिल्म का टीजर और दो गाने रिलीज भी हो चुके हैं। 'सिकंदर' में सलमान खान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। ये पहली बार है जब दोनों साथ दिखेंगे। दोनों की जोड़ी पहली बार बिग स्क्रीन पर दिखाई देगी.

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News