फिल्म 'दंगल' पर सलमान ने कहा- मैं तुमसे नफरत करता हूं आमिर

Friday, Dec 23, 2016-08:25 PM (IST)

मुंबई- अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'दंगल' रिलीज हो चुकी है। चारों ओर से मिल रही अच्छी प्रतिक्रियाओं के बीच सलमान खान ने एक अलग ही अंदाज में इसकी तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि वह आमिर खान से 'नफरत' करते हैं। नफरत की वजह कोई रंजिश नहीं है बल्कि यह है कि सलमान के परिवार ने 'दंगल' देखी और उसे सलमान की 'सुल्तान' से बेहतर बताया है। 

सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ जहां हरियाणा के एक पहलवान की काल्पनिक कहानी थी वहीं आमिर की ‘दंगल’ पहलवान महावीर सिंह फोगट के वास्तविक जीवन पर आधारित है। फिल्म में आमिर ने पहलवान महावीर सिंह की भूमिका निभाई है जो अपनी बेटी गीता और बबीता को एक पेशेवर पहलवान बनने का ट्रेनिंग देते हैं। 

सलमान ने ट्वीट मे लिखा कि वह आमिर खान को निजी तौर पर प्यार करते हैं, लेकिन प्रोफेशनली नफरत करते हैं। इस पर आमिर खान ने भी जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि सल्लू तुम्हारी नफरत में भी मुझे सिर्फ प्यार दिखता है। आई लव यू लाइक आई हेट यू। बता दें फिल्म दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News