अहान पांडे की Saiyaara देख कजिन अनन्या के छलके आंसू,बोलीं- मैं कभी रोती नहीं हूं...

Monday, Jul 21, 2025-09:37 AM (IST)


मुंबई: 'पांडे परिवार' के बेटे अहान पांडे इस वक्त चारों तरफ छाए हुए हैं। 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई अहान पांडे की डेब्यू मूवी 'सैयारा' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा। फिल्म में अहान के साथ अनीत पेड्डा लीड रोल में हैं।

PunjabKesari

फिलहाल, मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉबी देओल, अनन्या पांडे, अलीजेह अग्निहोत्री, चंकी पांडे जैसे कई सेलेब्स शामिल हुए। अहान की बहन अलाना ने एक वीडियो शेयर किया हैजिसमें स्टार्स से सजी इस शाम की एक झलक दिखाई गई है। अनन्या पांडे अपने कजिन की डेब्यू फिल्म देखने के बाद रो पड़ीं जबकि भावना पांडे और चंकी पांडे ने भी अहान पर प्यार बरसाया।

 

PunjabKesari

 वीडियो में 'सैयारा' देखने के बाद सेलिब्रिटीज थिएटर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनन्या पांडे को अपने आंसू पोंछते हुए देखा गया, जिससे अलाना काफी हैरान हुईं। अनन्या ने कहा- 'मैं कभी नहीं रोती' जबकि अलाना ने सहमति जताते हुए कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस को कभी रोते नहीं देखा।

फिर अलाना को बताया कि वो उनकी शादी में भी नहीं रोई थीं। वो कहती हैं- 'तुम्हारी शादी में मैंने रोने के लिए अपनी आंख में उंगली डालने की कोशिश की थी।' इसके बाद अलाना कहती हैं कि वो बच्चे को जन्म देंगी, अनन्या तब भी नहीं रोएगी लेकिन ये फिल्म देखकर रो पड़ी। इस बीच अनन्या की मां भावना पांडे ने अहान की पहली फिल्म की तारीफ की और कहा, 'मेरा एक शब्द 'अहान' है। आई लव यू, कृष।' चंकी पांडे ने कहा, 'मैं बहुत एक्साइटेड हूं!'

बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ने तीन दिनों में 80 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसने पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 24 और तीसरे दिन रविवार को 37 करोड़ कमाए।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News