सिद्धार्थ शुक्ला की यादों में अटकीं शहनाज गिल को सलमान ने दी सलाह! कहा- ''तुम्हें जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए''

Tuesday, Apr 11, 2023-01:41 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शहनाज गिल जल्द ही मोस्ट अवेटड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगी। फिल्म में शहनाज सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगी। 10 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जहां फिल्म की पूरी टीम एकसाथ नजर आई। इस दौरान सलमान शहनाज की लव लाइफ को लेकर बात करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल माीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपने पीछे खड़ी शहनाज की तरफ मुड़ते हैं और उन्हें कहते हैं कि, ‘शहनाज मुझे लगता है अब तुम्हें अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए..क्योंकि मुझे लग रहा और मैं ये सब चीजें काफी नोटिस करता हूं..मैं अपने बारे में भी ऐसा नोटिस करता हूं..और देखकर पता लग जाता है...लेकिन अब मुझे कुछ ज्यादा बोलना नहीं चाहिए।'

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 
बता दें, शहनाज गिल का दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ के साथ बॉन्ड काफी मजबूत था। वह कई बार सिद्धार्थ की यादों में खोई नजर आती हैं। ऐसे में सलमान खान की इस नसीहत को यूजर्स सिद्धार्थ के साथ जोड़ कर देख रहे हैं।

 

बता दें कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद के मौके 21 अप्रैल, 2023 को पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े  लीड रोल में हैं। इसके अलावा इसमें पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, साउथ एक्टर वेंकेटेश और भूमिका चावला भी नजर आएंगे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News