Video: 'मेरी तो कभी रही नहीं, लेकिन इनकी आदत छूटती जा रही है..कहते ही सलमान ने इमरान हाशमी को किया KISS
Saturday, Nov 18, 2023-04:19 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाल दिखा रही है। ऐसे में हाल ही में फिल्म की सफलता से खुश होकर मेकर्स ने एक सक्सेस इवेंट होस्ट किया, जहां सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आए। इस दौरान सलमान ने इमरान को खुलेआम किस कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान स्टेज पर कहते हैं कि कैटरीना है इस पिक्चर में तो रोमांस तो बनता है। इसके बाद सलमान कहते हैं अगर फिल्म इमरान का रोल आतिश का नहीं होता तो ये हो ही जाता। ये कहकर भाईजान इमरान की तरफ बढ़ते हैं और उन्हें किस करने की एक्टिंग करते हैं। ऐसे में इमरान का चेहरा शर्म के मारे लाल पड़ जाता है और कैटरीना भी शर्मा जाती हैं।
फिर सलमान कहते हैं कि मेरी आदत तो कभी रही नहीं, लेकिन ऐसा लगता है कि इनकी आदत छूटती जा रही है। सलमान का ये मजाकिया अंदाज देख वहां मौजूद सभी लोग खुशी से झूम उठते हैं और खूब हूटिंग करते हैं।