'किसी का भाई किसी की जान' की प्रमोशन के दौरान पूजा हेगड़े संग सलमान ने दिखाया स्वैग, को-स्टार संग दिए धांसू पोज
Wednesday, Apr 12, 2023-11:56 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म की रिलीज से पहले ही पूरी टीम इसकी प्रमोशन में जुट गई हैं। बीते मंगलवार फिल्म की स्टारकास्ट द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची। सेट के बाहर 'भाईजान' ने अपनी को स्टार पूजा हेगड़े के साथ जमकर पोज दिए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में 'किसी का भाई किसी की जान' स्टारर पूजा और सलमान खान की एक साथ केमिस्ट्री देखते ही बन रही है।
इस दौरान पूजा हेगड़े ऑरेंज ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स पेयर की हैं।
न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक को कंप्लीट करते हुए पूजा की ब्यूटी देखते ही बन रही है। वहीं सलमान खान ब्लैक शर्ट के साथ डेनिम पैंट में काफी डैशिंग लग रही हैं।
वह अपनी को-स्टार पूजा के साथ पॉकेट्स में हाथ डालकर पोज दे रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस का भी भाईजान के साथ जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।
बता दें, फैंस की मच अवेटड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल, 2023 को पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी, जस्सी गिल और राघव जुयाल जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।