सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने खरीदी करोड़ों की चमचमाती कार, Maserati SUV के साथ दिए जबरदस्त पोज

Wednesday, Dec 04, 2024-06:23 PM (IST)

मुंबई. एक्टर आयुष शर्मा भले ही कम फिल्मों में नजर आए हों, लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपना एक आलीशान घर करोड़ों में बेच दिया था। वहीं, अब उन्होंने एक चमचमाती नई कार खरीदी है। आयुष ने खुद को न्यू स्वैंकी Maserati SUV कार का तोहफा दिया है,  जिसकी कीमत करोड़ों में है। इस नए तोहफे के लिए फैंस आयुष शर्मा को लगातार बधाइयां दे रहे हैं।

Preview

आयुष शर्मा ने 4 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई कार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह अपनी चमचमाती काले रंग की Maserati Grecale कार के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "ड्रीम्स से ड्राइववे तक," (जो उनके सपनों को हकीकत में बदलने को दर्शाता है)।

 

View this post on Instagram

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)


इस कार की कीमत करीब 1.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।  

Preview

 

बता दें, इससे पहले भी आयुष शर्मा के गैरेज में कई लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं। उनकी कार कलेक्शन में एक मर्सिडीज EQS मेबैक भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 2.75 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, वह एक जीप रुबिकॉन के मालिक हैं, जो 70 लाख रुपये की है। उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट भी है, जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, आयुष के पास लैंड रोवर डिफेंडर (1.3 करोड़ रुपये), मिनी कूपर एस (55 लाख रुपये), रेंज रोवर वोग (2.2 करोड़ रुपये), और किआ कार्निवल लिमोसिन (85 लाख रुपये) जैसी शानदार गाड़ियां भी हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष शर्मा जल्द ही फिल्म ‘क्वाथा’ में इसाबेल कैफ के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन करण ललित बुटानी ने किया है। आयुष को आखिरी बार फिल्म रुसलान में देखा गया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News