सलमान खान के को-स्टार और फेमस बॉडी बिल्डर का 41 की उम्र में निधन, सर्जरी के दौरान पड़ा दिल का दौरा

Friday, Oct 10, 2025-10:24 AM (IST)

मुंबई. फैंस अभी फेमस सिंगर राजवीर जवंदा के निधन से उभरे नहीं कि एक और फेमस स्टार की मौत की खबर ने लोगों का दिल तोड़ दिया। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए मशहूर पंजाबी सिंगर और फेमस बॉडी बिल्डर वरिंदर घुमन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका बीते दिन अमृतसर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, जिससे उनके चाहने वाले बेहद दुखी हैं। 41 वर्षीय एक्टर के फैंस और करीबी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

PunjabKesari


कैसे हुआ वरिंदर का निधन?

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वरिंदर बाइसेप्स की एक छोटी सी सर्जरी के लिए अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल गए थे और उसी दिन घर लौटने वाले थे। हालांकि, कथित तौर पर सर्जरी के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari


 वरिंदर घुमन का काम
वरिंदर घुमन ने पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम से नाम कमाया था। उन्होंने साल 2012 में कबड्डी वन्स अगेन में मुख्य भूमिका निभाई और रोर: टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबन्स (2014) और मरजावां (2019) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया।  
वरिंदर ने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था और मिस्टर एशिया में दूसरा स्थान हासिल किया। पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले घुमन को दुनिया के पहले शाकाहारी पेशेवर बॉडीबिल्डर के रूप में भी जाना जाता है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News