''किसी का भाई किसी का जान'' का नया पोस्टर आउट, एक दूजे की आंखों में खोए दिखे सलमान खान-पूजा हेगड़े
Saturday, Apr 08, 2023-05:10 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर खूब चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है। इसी बीच इस फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसे देखते ही सलमान के फैंस खुशी से झूम उठे हैं और पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं।
'किसी का भाई किसी की जान' का यह पोस्टर सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें एक्टर की पूजा हेगड़े संग रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों एक दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में जहां पूजा येलो ड्रेस में गजब की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, भाईजान ब्लैक आउटफिट और लंबे खुले बालों में हैंडसम लग रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सलमान की फिल्म का ये पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है।
बताते चलें किसी का भाई किसी की जान फिल्म ईद के मौके यानी 21 अप्रैल 2023 को पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर जैसे स्टार्स भी शामिल हैं।