दो दिन बाद सैफ की लाडली ने आतंकी हमले पर दी प्रतिक्रिया, वेकेशन वाली थ्रोबैक फोटो डालने पर यूजर्स ने घेरा, कहा- शोक के मौके पर..
Friday, Apr 25, 2025-02:16 PM (IST)

मुंबई. 22 अप्रैल 2025 का वो दिन जिसे कभी भुले नहीं भुलाया जा सकता। हाल ही में इस दिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना ने देशभर को झकझोर कर रख दिया। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी इस हमले की कड़ी निंदा करते नजर आए। इसी बीच बीते दिन एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी हाल ही में इस घटना पर अपना दुख व्यक्त किया, लेकिन उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गई।
दरअसल, घटना के दो दिन बाद सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे कश्मीर की वादियों में ट्रैकिंग गियर पहने नदी किनारे खड़ी नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा: “इस बर्बर क्रूरता से दिल टूट गया है। स्तब्ध और भयभीत हूं। धरती पर स्वर्ग जैसी ये जगह, जहां सब कुछ शांत और सुंदर नजर आता है, वहां इतनी हिंसा... शांति और न्याय की प्रार्थना करती हूं।”
हालांकि इस फोटो के साथ सारा का उद्देश्य संवेदना प्रकट करना था, लेकिन यूज़र्स ने इसे 'थ्रोबैक फोटो शो-ऑफ' की तरह लिया। कई लोगों ने कहा कि सारा इस दुखद मौके पर भी खुद को प्रमोट कर रही हैं।
एक यूजर ने लिखा-“दो दिन बाद जागी हैं, वो भी थ्रोबैक फोटो डालने के लिए?” दूसरे ने कहा- “ये वक्त था पोस्ट करने का? शो ऑफ करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं।” किसी ने कहा- “आपसे कोई ट्रेवल टिप्स नहीं मांग रहा, थोड़ी संवेदनशीलता रखिए।” अन्य ने लिखा-“ये मूर्खतापूर्ण हरकत है, शोक के मौके पर फोटोशूट वाला स्टाइल क्यों?”
फिल्मी करियर
काम की बात करें तो सारा अली खान साल की शुरुआत में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आई थीं। हालांकि फिल्म को उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली और सारा के अभिनय को भी मिले-जुले रिव्यूज़ मिले। फिलहाल वे अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन किसी नए प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।