''मुझे पापा ने आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए फोन किया'' गोलीबारी के बीच Samay Raina के पिता ने जम्मू में काटी रात
Friday, May 09, 2025-12:52 PM (IST)

मुंबई: पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ भारत का एक्शन अभी खत्म नहीं हुआ है। भारत का ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। वहीं इस ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से भारत के कई सीमावर्ती इलाकों में किए गए ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए जा रहे हैं हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने समय रहते नाकाम कर दिया है।
पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, जैसलमेर, पोखरण, जालंधर और भुज जैसे रणनीतिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी। ऐसे में जिनके परिवार वहां हैं, वे लोग डरे हुए हैं। वहीं जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के पिता भी जम्मू में हैं।समय रैना एक कश्मीरी पंडित हैं और उनका होमटाउन जम्मू में है। इस वक्त उनके पिता राजेश रैन जम्मू में हैं। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच कॉमेडियन ने अपने पिता से आखिरी बार फोन पर बात की। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें पिता ने जम्मू से आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए फोन किया।
समय रैना ने आधी रात को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट लिखते हुए कहा- "आज रात मेरे पिता ने जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए फोन किया। उनकी स्थिर और शांत आवाज मुझे सोने और फिक्र न करने के लिए प्रेरित करती है- सब कुछ भारतीय सशस्त्र बलों के कंट्रोल में है। उनकी शांति मेरे बेचैन विचारों को शांत कर देती है।"
समय रैना ने आगे बताया कि ब्लैक आउट के वक्त एक पड़ोसी ने अपने घर की लाइट बंद नहीं की। उन्होंने कहा- "मैं अपने मुंबई के घर की लाइटें बंद कर देता हूं और पर्दे खींचने के लिए खिड़की के पास चला जाता हूं। मेरी खिड़की के बाहर मेरे पड़ोसी की लाइटें अभी भी जल रही हैं। मैं उनके बारे में बहुत कम जानता हूं, यहां तो ऐसा ही है। मुझे हैरानगी है कि क्या उनका भी जम्मू में परिवार है, शायद पठानकोट में या शायद वह किसी बहादुर सैनिक का बेटा हो, जो आज रात सो नहीं पाएगा, अपने पिता के सुबह के फोन का इंतजार कर रहा होगा। हमारी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए मेरा हार्दिक सम्मान। गुड नाइट। जय हिंद।"