ऐसी दिखने लगी है शाहरुख की रील लाइफ बेटी, शेयर की बोल्ड तस्वीरें

Friday, Apr 05, 2019-08:46 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान की बेटी का किरदार निभाने वाली सना सईद को तो आप जानते ही होंगे। वो छोटी सी दिखने वाली सना अब 30 साल की हो गई है। उनके हुस्न को देखकर आप सभी हैरान हो जाएंगे। 
PunjabKesari
सना 'कुछ कुछ होता है' के अलावा 'बादल' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' जैसी फिल्मों में भी दिखी हैं।
PunjabKesari
हाल ही में वे फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में भी दिखी थीं। झलक दिखला जा जैसे तमाम रियलिटी शोज़ में भी सना ने अपना जलवा बिखेरा है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि सना सईद फिल्म और टीवी से दूर हैं। लेकिन लगातार केवल अपनी बोल्ड तस्वीरों और लुक के कारण चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
खतरों के खिलाड़ी से लेकर नच बलिए और कॅामेडी सर्कस तक। सना सईद ने छोटे पर्दे पर भी अपनी दमदार दस्तक दी है। 


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News