अब ऐसी दिखने लगी हैं सलमान की Ex गर्लफ्रेंड, क्रिकेटर से ले चुकी हैं तलाक
Friday, Mar 08, 2019-05:16 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल संगीता बिजलानी इन दिनों सुर्ख़ियों से दूर ही रहती हैं। लेकिन, एक वक्त था जब फिल्मों से ज्यादा वो अपने रिलेशनशिप की वजह से चर्चा बटोरती रही हैं। फिल्मी दुनिया से दूर हाल ही में संगीता अनीता डोंगरे के स्टोर के बाहर स्पॉट हुईं। जानकारी के लिए बता दें कि अनीता एक मशहूर इंडियन फैशन डिजाइनर हैं। इस दौरान संगीता वह चैक शर्ट के साथ ब्लू डेनिम जींस में काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। आउटफिट के साथ ब्लैक शेड्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। 53 की उम्र में संगीता का स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक काफी कातिलाना था। उन्होंने मीडिया कैमरा को जमकर पोज भी दिए। बता दें कि संगीता का नाम सलमान खान से जुड़ और आज भी वो सलमान की अच्छी दोस्तों में गिनी जाती हैं। साल 1996 में संगीता ने भारतीय क्रिकेट कप्तान मोह्माद अजहरुद्दीन से शादी कर ली थी। साल 2010 में संगीता और अज़हर का डिवोर्स भी हो गया था। संगीता ने छोटे पर्दे के लिए भी काम किया है और हालांकि कभी कभार उनको फिल्मी पार्टियों में स्पॉट किया जाता है। तो चलिए डालते हैं एक नजर संगीता की इन स्टाइलिश तस्वीरों पर...