अमिताभ बच्चन ने पहलगाम टेरर अटैक पर रात में किया कुछ ऐसा ट्विट, देख भड़के यूजर्स ने लगा दी क्लास

Wednesday, Apr 23, 2025-07:02 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत पर जहां पूरा देश गुस्से में है और बॉलीवुड सितारे भी अपनी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, वहीं अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। अमिताभ ने इस हमले पर कोई सीधा बयान नहीं दिया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

अमिताभ बच्चन का ट्वीट और यूजर्स की प्रतिक्रिया

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक अजीब ट्वीट किया, जिसमें सिर्फ T5356 लिखा था, और इसके बाद कुछ नहीं। इस ट्वीट को देखकर कई यूजर्स भड़क गए। उन्होंने यह सवाल उठाया कि पहलगाम आतंकी हमले पर अमिताभ ने कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी। एक यूजर ने ट्वीट किया, 'जया जी ने फोन छीन लिया क्या? पहलगाम के बारे में कुछ नहीं लिखा?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आदरणीय सर, कभी-कभी कुछ बोल देना चाहिए। ऐसे नरसंहार के बाद चुप्पी सही नहीं है।' इसी तरह और भी यूजर्स ने अमिताभ को आड़े हाथों लिया और उनसे हमले पर प्रतिक्रिया देने की मांग की।

फैंस ने किया अमिताभ का बचाव

वहीं, अमिताभ के कुछ फैंस ने उनकी चुप्पी का समर्थन किया। उन्होंने लिखा कि कभी-कभी खामोशी भी बहुत कुछ कहती है। एक फैन ने ट्वीट किया, 'अमिताभ सर, बहुत आहत हैं, लगता है शब्दों की कमी पड़ गई। शायद वह कुछ लिखना चाह रहे थे, लेकिन कुछ कह नहीं पाए।' इन फैंस का मानना था कि अमिताभ के लिए शब्दों का चयन करना मुश्किल हो सकता है, खासकर इस तरह की भीषण घटना पर।

पहलगाम आतंकी हमला और लश्कर-ए-तैयबा की जिम्मेदारी

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे 27 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में उत्तर प्रदेश, नेपाल, और यूएई के नागरिकों के साथ-साथ गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटका, और तमिलनाडु के नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

बॉलीवुड सितारों का गुस्सा

इस हमले के बाद कई बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है। रवीना टंडन, संजय दत्त, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, सोनू सूद, कंगना रानौत, अनुष्का शर्मा और कमल हासन जैसे सितारों ने सोशल मीडिया पर इस हमले की कड़ी निंदा की है।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News