पायल रोहतगी को मिला शादी में धोखा! निकिता रावल पर आया शादीशुदा संग्राम सिंह का दिल
Wednesday, Sep 17, 2025-10:16 AM (IST)

मुंबई: कपल पायल रोहतगी और संग्राम सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। पिछले कई समय से खबरें उड़ रही थी कि पायल और संग्राम जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। पायल ने संग्राम के चैरिटेबल फाउंडेशन के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया था जिसके बाद तलाक की खबरों को हवा मिली।
हालांकि संग्राम ने जल्द ही इन खबरों पर चुप्पी तोड़ दी थी और उन्हें झूठा बताया था। वहीं अब एक बार फिर कपल की तलाक की खबरें चर्चा पर हैं। रुमर्स हैं कि संग्राम सिंह ने पायल रोहतगी को धोखा दिया और वे निकिता रावल को डेट कर रहे हैं।
खबरें आ रही हैं कि संग्राम सिंह का डांसर और एक्ट्रेस निकिता रावल संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि दोनों पिछले छह महीने से एक दूजे को डेट कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं इस बात का पता पायल रोहतगी को भी है जो जल्द ही तलाक ले सकती हैं।
अब जैसे ही ये खबर आईं तो निकिता रावल ने अपने और संग्राम सिंह को लेकर उड़ रहे रुमर्स पर चुप्पी तोड़ी। निकिता ने कहा- 'संग्राम मेरे अच्छे दोस्त हैं और ये खबरें उनकी जिंदगी में गड़बड़ी कर चुकी है। मैं इन रुमर्स से बहुत परेशान हूं। इसी के साथ मैं इस टॉपिक पर बात नहीं करना चाहूँगी क्यूंकी ये सब निजी मामला है।'
बता दें संग्राम और पायल रोहतगी ने एक दूजे को 12 सालों तक डेट किया फिर साल 2022 में शादी रचाई।