संजय दत्त के लेटेस्ट कैंसर टेस्ट से मिली अच्छी खबर,फैमिली मैंबर ने कहा-''इलाज का हो रहा अच्छा असर''

Tuesday, Oct 20, 2020-10:25 AM (IST)

मुंंबई: बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त लंग कैंसर से जूझ रहे हैं। अब खबर है कि उन पर इलाज का 'अच्छा असर'हो रहा है। हाल ही में संजय दत्त की सेहत की अपटेड देते हुए उनके परिवार के एक सदस्य ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा- 'इस प्रकार की खबर थी कि उनका जीवन छह महीने ही है लेकिन ऐसी कोई बात नहीं थी।

PunjabKesari

उनके एक प्रकार के फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था जिसके लिए मुंबई में इलाज शुरू कर दिया गया और उन पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है।' उन्होंने कहा- 'वह आज अपनी जांच के लिए गए थे और रिपोर्ट अच्छी आई है। भगवान की कृपा और सब लोगों की दुआओं के साथ इलाज का अच्छा असर हो रहा है।' 

PunjabKesari

 

2 महीने में जीती कैंसर से जंग 

सोमवार को खबर आई थी कि संजय दत्त ने कैंसर से जंग जीत ली है। रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 61 साल के संजू की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी) रिपोर्ट सामने आई, जिसमें वे कैंसर फ्री पाए गए।


PunjabKesari

पीईटी स्कैन कैंसर की सबसे ऑथेंटिक जांच मानी जाती है, उसमें पता चल जाता है कि पीड़ित की कैंसर सेल्स की क्‍या हालत है। हालांकि इस बारे में अभी तक संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता की तरफ से कोई ऑफिशययल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

बता दें कि संजय दत्त का इलाज कोकिलाबेन हाॅस्पिटल में चल रहा है। संजय दत्त 8 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जहां उनके कुछ टेस्ट हुए थे। 11 अगस्त को यह खबर सामने आई थी कि वे फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं। काम की बात करें तो वह 'शमशेरा', 'भुज', 'केजीएफ', 'पृथ्वीराज' और 'तोरबाज' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News