मां नरगिस की पुण्यतिथि पर भावुक हुए संजय दत्त, बोले- कोई दिन ऐसा नहीं जब मैं आपको याद नहीं करता

Monday, May 03, 2021-07:15 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस और संजय दत्त की मां नरगिस दत्त की आज पुण्यतिथि है। एक्ट्रेस के चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं। एक्टर संजय दत्त ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर मां को याद किया है, जो खूब वायरल हो रही है।

PunjabKesari
संजय ने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। जिसमें संजय मां की गोद में नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए संजय ने लिखा- एक दिन नहीं जाता जब मैं आपको याद नहीं करता मां।' फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं और एक्टर को हौसला दे रहे हैं।

PunjabKesari
बता दें 3 मई 1981 को नरगिस का निधन हो गया था। नरगिस लंबे समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही थी। खबरों के अनुसार पहले उन्हें इलाज के लिए उन्हे यूएसए भेजा था। वहां से इलाज के बाद वह भारत लौट आई लेकिन उनकी हालत बिगड़ गई थी। उन्हें 2 मई को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन उनका निधन हो गया था।

PunjabKesari
काम की बात करें तो संजय बहुत जल्द फिल्म 'केजीएफ 2' और 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाले हैं।


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News