संजय दत्त ने मुंबई में लॉन्च किया पहला रेस्टोरेंट, बीवी मान्यता संग ली ग्रैंड एंट्री, कपल की केमिस्ट्री पर थम गई सबकी निगाहें
Sunday, Sep 21, 2025-05:49 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के खलनायक यानि एक्टर संजय दत्त ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर यह अनाउंस किया था कि उनका पहला रेस्टोरेंट जल्द ही मुंबई में खुलने वाला है। उनकी इस अनाउंसमेंट के लोग काफी उत्साहित हो गए थे। वहीं, अब हाल ही में संजय दत्त बीते दिन अपना पहला रेस्टोरेंट लॉन्च कर दिया है। इस खास मौके पर एक्टर ने एक ग्रैंड इवेंट रखा, जिसमें वह अपनी वाइफ के साथ स्टाइलिश लुक में पहुंचे। दोनों का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शनिवार को संजय दत्त ने मुंबई में अपने रेस्टोरेंट की लॉन्च पार्टी रखी. जिसका नाम "सोलेयर रेस्टोरेंट" है। इस शानदार इवेंट में उन्होंने अपनी वाइफ मान्यता के साथ ग्रैंड एंट्री ली और सारे कैमरे उनकी तरफ घूम गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस मौके पर एक्टर ब्लैक टीशर्ट के साथ एक डिजाइनर लैदर जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी पत्नी मान्यता दत्त शॉर्ट ड्रेस में अटेंशन खींचती नजर आ रही हैं। अपने इस लुक को उन्होंने ग्लोसी मेकअप, हील्स और मैचिंग बैग के साथ पूरा किया है। कपल का ये रॉयल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे उन्हें इस रेस्टोंरेंट की लॉन्च के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर संजय दत्त
वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हालिया रिलीज फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आए थे। वहीं, इसके बाद अब वह फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। ये फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होगी।