''संजू'' फिल्म से नाखुश है संजय दत्त की बहन प्रिया, बोलीं- माता-पिता के रिश्ते को गहराई से...

Tuesday, Apr 22, 2025-06:03 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : साल 2018 में आई बॉलीवुड फिल्म 'संजू' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। रणबीर कपूर ने इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाया था और दर्शकों ने उनके अभिनय की खूब तारीफ की थी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। हालांकि, अब सालों बाद संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने इस फिल्म को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है।

PunjabKesari

प्रिया दत्त को क्या थी आपत्ति?

प्रिया दत्त ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि 'संजू' फिल्म में उनके भाई की जिंदगी के कई अहम पहलुओं को नजरअंदाज कर दिया गया। खासकर संजय और उनके माता-पिता (सुनील दत्त और नरगिस) के रिश्ते को गहराई से नहीं दिखाया गया। प्रिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि फिल्म में मेरे माता-पिता के साथ न्याय नहीं किया गया। बहुत कुछ था जो दर्शाया ही नहीं गया। पिता-पुत्र के रिश्ते को और बेहतर तरीके से दिखाया जा सकता था। फिल्म में संजय की परेशानियों का भी पूरा चित्रण नहीं हुआ।'

PunjabKesari

फिल्म में परिवार को दिखाने में रह गई कमी

प्रिया दत्त का कहना है कि फिल्म का फोकस सिर्फ संजय दत्त और उनके एक खास दोस्त पर था। जबकि उनकी जिंदगी में परिवार का बहुत गहरा असर रहा है, जिसे फिल्म में पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से बात करने का मन बनाया था लेकिन फिर उन्होंने चुप रहने का फैसला किया। उन्होंने महसूस किया कि फिल्ममेकर्स का एक अलग नजरिया था और वे अपनी सोच के हिसाब से ही कहानी दिखा रहे थे।

PunjabKesari

संजू फिल्म की स्टार कास्ट

संजू फिल्म में रणबीर कपूर, परेश रावल, विक्की कौशल, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, मनीषा कोइराला और दिया मिर्जा ने अहम भूमिका निभाई थी

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News