जूही बब्बर से राखी बंधवाने नहीं पहुंचे प्रतीक स्मिता पाटिल, भाई के लिए तड़पी सौतेली बहन बोलीं-''खून के रिश्ते को कोई नहीं बदल सकता''

Monday, Aug 11, 2025-11:47 AM (IST)

मुंबई: रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार का त्योहार होता है। इस दिन अगर भाई-बहनों में कोई कड़वाहट भी हो तो उसे भी भुला दिया जाता है। पुरानी यादों को फिर से जिया जाता है।लेकिन ऐसा लग रहा है कि बब्बर परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है। राज बब्बर की बेटी जूही सोनी बब्बर ने राखी पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। 

PunjabKesari

जूही सोनी बब्बर ने इंस्टाग्राम पर रक्षा बंधन सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की। तस्वीरों में जूही भाई आर्य को राखी बांधती दिख रही हैं।पोस्ट में  उनके सौतेले भाई प्रतीक बब्बर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।साफ है कि अपनी शादी में परिवार को इनवाइट ना करने वाले प्रतीक इस त्योहार पर भी उनके साथ शामिल नहीं हुए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JUHI BABBAR SONI (@juuhithesoniibabbar)


जूही बब्बर ने फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'कुछ सेलिब्रेशन फुल होते हैं... और कुछ अधूरे लगते हैं। आज रक्षाबंधन है। खुशी तो है, पर मेरे दिल का एक हिस्सा अभी भी गायब है लेकिन जिंदगी चलती रहती है...और खून के रिश्ते को कोई नहीं बदल सकता। सच्चा खून हमेशा बना रहता है।'

 

PunjabKesari

बता दें कि प्रतीक, राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे हैं। स्मिता से पहले राज की शादी नादिरा बब्बर से हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं जूही और आर्य। पहले प्रतीक अपने सौतेले भाई-बहनों के साथ घुल-मिलकर रहते थे लेकिन अप्रैल 2025 के बाद से वे अलग-थलग हैं। तब जूही ने एक फोटो शेयर की थी और लिखा था, 'राज बब्बर जी के तीनों बच्चे... जूही आर्य और प्रतीक। ये फैक्ट कोई बदल नहीं सकता।'


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News