''लव एंड वॉर'' को बहुत खास मानते हैं संजय लीला भंसाली, कहा- ये किसी इतिहासिक समय में नहीं है..
Tuesday, Oct 08, 2024-04:48 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्मकार संजय लीला भंसाली अपनी आने वाली फिल्म लव एंड वॉर को बहुत खास फिल्म मानते हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अहम किरदार में नजर आएंगे। अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए संजय ने बताया कि लव एंड वॉर मेरे लिये रोमांचक है।
भंसाली ने कहा, ये एक बहुत ही खास फिल्म है, क्योंकि ये किसी इतिहासिक समय में नहीं है, ये कंटेंपरेरी है। यह अलग है, इसका संंगीत भी अलग है।
उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म लव एंड वॉर बनाने में मजा आ रहा है और इसमें बेहतरीन कलाकार हैं। रणबीर के साथ मैं 18 साल बाद काम कर रहा हूं।
वहीं पिछले दिनों खबर आ रही थी कि भंसाली की लव एंड वॉर साल 1964 में रिलीज हुई राज कपूर, राजेंद्र कुमार और वैजयंती माला स्टारर फिल्म संगम की रीमेक है। भंसाली ने इन अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “लव एंड वॉर किसी फिल्म का रीमेक नहीं है। आप शोले या मदर इंडिया का रीमेक नहीं बना सकते, तो मैं संगम का रीमेक क्यों बनाऊंगा? ये एक बहुत ही स्पेशल मूवी है।”
बता दें, फिल्म लव एंड वॉर 20 मार्च, 2026 को रिलीज होगी।