स्टार प्सल के इस नए शो से वापसी करेंगी संजीदा शेख
Sunday, Mar 05, 2017-12:02 PM (IST)

मुंबई: मशहूर एक्ट्रैस संजीदा शेख के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। जी हां! ये खूबसूरत एक्ट्रैस स्टार प्लस के एक नए शो से कमबैक कनरे वाली हैं। संजीदा शेख टीवी एक्टर कीथ सेक्वेरा के साथ इस शो में नजर आएंगी।
बहुत वक्त बीतने के बाद संजीदा शेख और कीथ सेक्वेरा का सीरियल का नाम फाइनल कर दिया गया है। दोनों के सीरियल का नाम ‘क्या तू मेरी लागे’ रखा गया है। फिलहाल इस सीरियल की शूटिंग राजस्थान में चल रही है।
ये सीरियल सिद्धार्थ मलहोत्रा के एलक्मे फिल्म्स की तरफ से प्रोड्यूस किया जाएगा।सीरियल में सारा खान, शिशिर शर्मा और योगेंद्र टिकू प्रमुख भूमिकाओं में जैसे एक्टर्स प्रमुख भूमिका में होंगे।
संजीदा शेख को कलर्स के शो ‘इश्क का रंग सफेद’ में आखिरी बार देखा गया था।संजीदा स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘एक हसीना थी’ में लीड रोल भी निभा चुकी हैं।