दोस्त की शादी में पहुंचकर सारा अली खान ने लगाए चार-चांद, बाराती बन रेड साड़ी में खूब लूटी महफिल

Sunday, Feb 09, 2025-07:48 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सारा अली खान न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वह अपने लुक्स से भी फैंस का दिल जीतना बखूबी जानती हैं। कोई इवेंट हो या शादी..वह अपने लुक्स से हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में सारा ने अपने दोस्त यश सहगल की शादी में शिरकत की, जहां वो अपने गॉर्जियस लुक से खूब लाइमलाइट बटोरती दिखीं। इस लुक की तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

Preview


तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा- ''मिस्टर और मिसेज सहगल @yashsinghal @krishaparekh
आप दोनों को जीवन भर साथ रहने, भरपूर प्यार, हंसी, आनंद, थेपला और उंडियो की शुभकामनाएं। जय भोलेनाथ.''

Preview


शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा दूल्हा बने अपने दोस्त और उसकी दुल्हन के साथ जबरदस्त पोज दे रही हैं।

Preview

वो अपने दोस्त की हर सेरेमनी को जमकर एंजॉय करती दिख रही हैं।

Preview

 

इस शादी में सारा अपनी मां अमृता और भाई इब्राहिम अली के साथ पहुंची और सभी सहगल की शादी खूब धमाल मचा रही हैं।

Preview


लुक की बात करें तो सारा अली खान इस दौरान रेड साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Preview

इस साड़ी के साथ उन्होंने हैवी नेकलेस, माथे पर टीका और कानों में इयररिंग्स पहने हैं।

Preview

मिनिमल मेकअप और बालों का खूबसूरत हेयरस्टाइल बनाकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है और शादी में अपनी मौजूदगी से महफिल जमा रही है। 

Preview

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फिल्म 'स्काई फोर्स' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में सारा वीर पहाड़िया के ऑपोजिट नजर आ रही हैं। ये फिल्म देशभक्ति से जुड़ी कहानी पर बेस्ड है जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की कहानी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं।

Preview


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News