दोस्त की शादी में पहुंचकर सारा अली खान ने लगाए चार-चांद, बाराती बन रेड साड़ी में खूब लूटी महफिल
Sunday, Feb 09, 2025-07:48 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_46_263935797saraalikhan.jpg)
मुंबई. एक्ट्रेस सारा अली खान न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वह अपने लुक्स से भी फैंस का दिल जीतना बखूबी जानती हैं। कोई इवेंट हो या शादी..वह अपने लुक्स से हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में सारा ने अपने दोस्त यश सहगल की शादी में शिरकत की, जहां वो अपने गॉर्जियस लुक से खूब लाइमलाइट बटोरती दिखीं। इस लुक की तस्वीरें सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा- ''मिस्टर और मिसेज सहगल @yashsinghal @krishaparekh
आप दोनों को जीवन भर साथ रहने, भरपूर प्यार, हंसी, आनंद, थेपला और उंडियो की शुभकामनाएं। जय भोलेनाथ.''
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा दूल्हा बने अपने दोस्त और उसकी दुल्हन के साथ जबरदस्त पोज दे रही हैं।
वो अपने दोस्त की हर सेरेमनी को जमकर एंजॉय करती दिख रही हैं।
इस शादी में सारा अपनी मां अमृता और भाई इब्राहिम अली के साथ पहुंची और सभी सहगल की शादी खूब धमाल मचा रही हैं।
लुक की बात करें तो सारा अली खान इस दौरान रेड साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं।
इस साड़ी के साथ उन्होंने हैवी नेकलेस, माथे पर टीका और कानों में इयररिंग्स पहने हैं।
मिनिमल मेकअप और बालों का खूबसूरत हेयरस्टाइल बनाकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है और शादी में अपनी मौजूदगी से महफिल जमा रही है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फिल्म 'स्काई फोर्स' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में सारा वीर पहाड़िया के ऑपोजिट नजर आ रही हैं। ये फिल्म देशभक्ति से जुड़ी कहानी पर बेस्ड है जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की कहानी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी लीड रोल में हैं।