सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेकने के बाद रिया चक्रवर्ती ने बढ़ाया मदद का हाथ, गाड़ी रोककर गरीब बच्चों को बांटे पैसे

Monday, Mar 24, 2025-04:42 PM (IST)

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। CBI की फाइनल रिपोर्ट में निर्दोष साबित होने के बाद हाल ही में रिया अपने पिता और भाई संग मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर माथा टेकने पहुंची, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसी बीच मंदिर से वापस लौटते वक्त एक्ट्रेस की दरियादिली का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस उनके नेकदिल की खूब सराहना कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रिया चक्रवर्ती सिद्धिविनायक में माथा टेकने के बाद अपनी कार से वापस घर लौट रही थी, तभी उनके पास कुछ गरीब बच्चे कुछ मांगने आ पहुंचे।

PunjabKesari

ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी गाड़ी का शीशा खोला और अपने पर्स से पैसे निकालकर एक-एक को बांटे और हल्की मुस्कान देने के बाद वहां से चली गईं। अब रिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स उनके इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें, 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा। दिवंगत एक्टर के परिवार ने उन पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और मानसिक प्रताड़ना जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। इसके अलावा, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा ड्रग्स खरीदने और सेवन कराने के आरोपों में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था और करीब एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था।

वहीं, अब पांच साल तक चले इस केस के बाद CBI ने 22 मार्च 2025 को अपनी फाइनल रिपोर्ट दाखिल कराई, जिसमें पुष्टि गई कि सुशांत की मौत आत्महत्या का मामला था और इसमें कोई आपराधिक साजिश नहीं थी। इसके साथ ही इस केस की आरोपी रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दे दी गई।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News