रैंप पर लहंगा लहराकर चलीं पटौदी खानदान की बिटिया, हुस्न..गुरूर..नजाकत..अपनी हर अदा से सारा ने जीत लिया दिल
Sunday, Mar 12, 2023-01:07 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड डिवा सारा अली खान कभी भी अपने फैशन स्टेटमेंट, खासकर एथनिक आउटफिट्स से लोगों को इम्प्रेस करने में नाकाम नहीं रहतीं। हाल ही में उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में पुनीत बलाना के लिए रैंप वॉक किया, जहां वह एक बार फिर अपने लुक का जलवा बिखेरती नजर आईं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा अली खान डीप नेक ब्लाउज और फ्लैटरिंग लहंगे में कयामत ढा रही हैं।
इस लहंगे के साथ एक्ट्रेस ने कंधे पर मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। हाथों में कंगन, माथे पर टीका और खुले बालों में सारा की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
स्टेज पर रैंप करती हुई पटौदी खानदान की बिटिया अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए झक्कास पोज दे रही हैं और ट्रेडिशनल लुक में दर्शकों को शाही अंदाज़ से दीवाना बना रही हैं।
काम की बात करें तो सारा अली खान ने हाल ही में निर्देशक होमी अदजानिया के साथ अपनी आगामी फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा किया है।
इसके अलावा, वह विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह के साथ एक हाई-ऑक्टेन सस्पेंस थ्रिलर गैसलाइट में नजर आएंगी, जो 31 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। वह निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में भी नजर आएंगी।